दो वर्ष में हर क्षेत्र और हर वर्ग के उत्थान के मद्देनज़र लिए गए निर्णयः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 22, 2025

जयपुर] राजस्थान 22 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर विकसित राजस्थान को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्ष में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, और दो वर्ष में हर क्षेत्र और हर वर्ग के उत्थान के मद्देनज़र निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार ने जब अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था, तब अपने कार्यों का रिकॉर्ड लेकर जनता के बीच गए थे और अब भी राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जा रहे है। सरकार ने राज्य के विकास के लिए रोडमैप बनाकर कार्य किया है। प्रदेश में बिजली, पानी, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में हिस्सा लेकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।