राजस्थान के निर्माण में सहभागी बनें प्रवासी राजस्थानीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 11, 2025

जयपुर] राजस्थान 11 दिसंबर, 2025, (एएनआई):जयपुर के जेईसीसी सभागार में आयोजित प्रदेश के पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के निर्माण में प्रवासी राजस्थानी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और वैश्विक पहचान का मिलन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के योगदान और उनके सम्मान के उत्सव के रूप में सरकार द्वारा हर वर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा भी की गई थी। उस वादे को पूरा करते हुए पहली बार इस प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई, जिससे राइजिंग राजस्थान समिट के बाद से धरातल पर उतरी परियोजनाओं की कुल राशि बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। उद्घाटन सत्र में कॉफी टेबल बुक ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ का विमोचन किया गया, जिसमें ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत हुए एमओयू की प्रगति और ग्राउंडब्रेकिंग की विस्तृत जानकारी शामिल है।