वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: मेहसाणा से उत्तर गुजरात को नई उड़ान

Oct 11, 2025

मेहसाणा में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें उत्तर गुजरात को औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बनाने की संभावनाओं को उजागर किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसे “एक आशाजनक शुरुआत” बताया और 21 क्षेत्रों में हुए समझौतों से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पीएम मोदी की 2003 की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए विकास का लाभ हर गांव और घर तक पहुँचाने पर बल दिया। सम्मेलन में 70+ देशों से 440 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि समेत 29,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। 410 प्रदर्शकों और 170 एमएसएमई/स्टार्टअप्स ने अपने प्रोजेक्ट्स दिखाए। 1,212 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, ₹3.24 लाख करोड़ निवेश का अनुमान है। 160+ बी2बी और 100+ बी2जी बैठकों ने व्यापार को बढ़ावा दिया।