सरकार मजदूर, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 24, 2025

नागौर] राजस्थान 24 दिसंबर, 2025, (एएनआई): राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नागौर के मेड़ता में आयोजित, राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के तहत चालू वित्त वर्ष के पहले बैच में 3 हजार 200 किलोमीटर से अधिक की 1216 सड़कों और एक पुल के लिए 2 हजार 89 करोड़ रुपये के कार्यों का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने कृषक कल्याण योजनाओं के तहत 35 हजार 800 किसानों को 187.60 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की। साथ ही, 5 लाख कृषकों को कृषि आदान अनुदान के रूप में 617 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि भी खातों में ट्रांसफर की गई। साथ ही मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 लाख पशुपालकों को 150 करोड़ रुपये की राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 18 हजार 500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी की गई। इस दौरान नागौर जिले में भी 351 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इस मौंके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राष्ट्र के असली निर्माता हैं, और सरकार मजदूर, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन और पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के विभिन्न खण्डों, कृषि संस्थानों और अन्य विभागों की स्टॉल्स पर कृषि उत्पादों एवम कृषि यंत्रों का अवलोकन किया।