National Videos

अंत्योदय के सिद्धांत से प्रेरित होकर राज्य सरकार विकास कार्यों में जुटीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 16, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत से प्रेरित होकर राज्य सरकार विकास कार्यों में जुटी है। राज्य सरकार ने एक वर्ष में प्रदेश के विकास को नई दिशा दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना’ का शुभारंभ भी किया। इसके अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय परिवार के असंगठित श्रमिकों को विशेष अल्पावधि ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल दिया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी देखभाल के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की शुरूआत की। इसके तहत लाभार्थी अंशदाताओं को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।