National Videos

सरकार का संकल्प अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभः मुख्यमंत्री गहलोत

Mar 13, 2023

सीकर (राजस्थान) 13 मार्च, (एएनआइ): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इस वर्ष के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, आम उपभोक्ताओं और वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए के निःशुल्क उपचार के साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इसमें किडनी, लीवर, हार्ट एवं अन्य अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल उपचार भी शामिल हैं। किसानों के लिए 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही 100 यूनिट की छूट मिलने से लगभग एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी से संबंध रखने वाले उद्योगपति देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। देश की रक्षा करने में भी शेखावाटी के लोगों का अहम योगदान है।