National Videos

सटीक आंकड़ों के माध्यम से विकसित राजस्थान का संकल्प होगा पूराः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jun 30, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 30 जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 19वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सांख्यिकी जन-आकांक्षाओं की पूर्ति का आधार है और सटीक आंकड़ों के माध्यम से विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष 19वां सांख्यिकी दिवस ‘नेशनल सैंपल सर्वे के 75 साल’ थीम पर मनाया जा रहा है जिसके निष्कर्ष एवं तथ्यों ने देश में नीतियों एवं कार्यक्रमों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। राज्य सरकार ने प्रदेश में सांख्यिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राज्य में 68 नवीन ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय एवं 8 नए जिलों में सांख्यिकी कार्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से बजट में एसडीजी कॉर्डिनेशन एंड एक्सीलरेशन सेंटर की स्थापना की घोषणा की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘स्टैटिस्टिकल इयरबुक 2025* और ‘राजस्थान एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट 2025* का विमोचन और ‘एसडीजी वेबसाइट 2.0* का शुभारंभ भी किया।